महंगा पड़ा दीप सिद्धू को फेसबुक लाईव- जातिसूचक शब्द बोलने वाले समर्थक को ठहराया जायज…अब सिद्धू सहित समर्थकों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

गुरु रविदास टाइगर फोर्स के अध्यक्ष की शिकायत पर जालंधर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

पंजाबी फिल्मों के अभिनेता तथा किसान आंदोलन के समर्थक दीप सिद्धू हमेशा से ही अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में रहते है। इस बार फेसबुक पर लाइव होकर उनके समर्थक द्वारा जातिसूचक शब्द कहने को जायज ठहराने के आरोप में गुरु रविदास टाइगर फोर्स के अध्यक्ष जस्सी तल्हन की शिकायत पर जालंधर की पुलिस ने दीप सिद्धू तथा उनके समर्थकों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी के बारे पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। 


दरअसल, पिछले दिनों दीप सिद्धू ने अपने समर्थकों के कहने पर नई पार्टी का आगाज़ किया था। उसके बाद वह रात 12 बजे फेसबुक पर लाइव हुए। लाइव होने के दौरान एक उनके समर्थक ने जातिसूचक शब्द बोल दिया। जिसे दीप सिद्धू ने पूरा समर्थन दिया। इस लाइव वीडियो को श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्सी तलहन ने सुन लिया। 


उनके कहने पर जालंधर की रविदास संगठन तथा वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि दीप सिद्धू तथा उनके समर्थकों के खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए। एक शिष्टमंडल लिखित में मांग-पत्र लेकर जिला पुलिस आयुक्त के समक्ष पेश हुआ। पुलिस आयुक्त ने इस केस की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी।


जांच-पड़ताल में दीप सिद्धू तथा उनके समर्थकों द्वारा जातिसूचक शब्द कहने की बात सामने आई। जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर जालंधर को सौंप दी गई। उनके निर्देश पर जालंधर थाना बिरादरी ने दीप सिद्धू तथा उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, इस मामले को लेकर दीप सिद्धू का किसी प्रकार से कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया। कयास लगाए जा रहे है कि इस मामले को लेकर पंजाब में आने वाले दिनों में बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। 


देशद्रोह के भी लग चुके है आरोप

जैसा कि हम सब जानते है कि दीप सिद्धू एक पंजाबी फिल्म अभिनेता है। पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद सनी देओल का पीए के रूप में काम किया था, जबकि तीन कृषि कानून का विरोध करने के बाद सनी ने सिद्ध के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया था। इसके अलावा 26 जनवरी वाले दिन देश के झंडे की जगह केसरी रंग का झंडा फहराने के लिए दीप सिद्धू पर देशद्रोह जैसे संगीन आरोप लगे थे।   

50% LikesVS
50% Dislikes