एसएनई न्यूज़.जालंधर।
पंजाब से लाखों मीट दूरी अमेरिका में एक आस लेकर रोजी-रोटी कमाने गए भारतवंशी तेजपाल सिंह का दो नकाबपोश लुटेरे ने ताबड़तोड़ गोलियां मार बेरहमी से कत्ल कर दिया। घटनाक्रम रविवार की देर रात की है, जबकि जालंधर के नजदीकी गांव में उनके परिजनों को सूचना अब जाकर मिली है। वहां की स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार अपराधियों तक पहुंच की जा रही है।
तेजपाल सिंह सहित परिवार 33 वर्ष पहले अमेरिका आया था। परिवार में पत्नी दो बेटियां तथा एक बेटा है। यहां के स्थानीय स्टोर में काम करते है। रविवार रात स्टोर से छुट्टी कर घर में कुछ सरप्राईज गिफ्ट लेकर जा रहे थे। रास्ते में दो लुटेरों ने पिस्तौल दिखाई तो तेजपाल ने विरोध किया। इतनी देर में लुटेरों ने तेजवीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। खून का बहाव अधिक होने से अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
परिवार में जैसे ही तेजपाल की मौत की खबर पहुंची तो मातम छा गया। पता चला है कि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें ढांढस देने के लिए उनकी करीबी तथा मित्र काफी संख्या में इकट्ठा हुए। उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन से मांग की कि तेजवीर के हत्यारों का जल्द पता लगाकर, उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए।