लवलीन ने की आत्महत्या या फिर फिर किसी ने की हत्या………..फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस

मृतक महिला के नस से बह रहा था खून…….फंदे के साथ शव लटक रहा था

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

यहां के गुरु तेग बहादुर नगर की रहने वाली एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। हाथ की नस से खून बह रहा था। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि किसी ने मरने वाली महिला की हत्या कर शव को फंदे के साथ लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगें। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर , यहां के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

फॉरेंसिक टीम की मदद से मृतक के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए। इसी के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ कर दी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मरने वाली महिला प्रिया छाबड़ा के साथ उसका पति लवलीन छाबड़ा अक्सर मारपीट करता रहा है। 17 वर्ष पहले दोनों की शादी हुई। एक बेटा तथा बेटी है। शव को  सबसे पहले बेटी ने देखा। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

पति लवलीन छाबड़ा की फगवाड़ा चौक में बिजली के उपकरण की बड़ी दुकान है। प्रिया के परिजनों ने उसके पति यानी दामाद पर आरोप लगाए कि लवलीन शुरू से उनकी बेटी प्रिया के साथ मारपीट करता था। उन्होंने सोचा कि शायद वक्त के हिसाब से सुधर जाएगा, लेकिन अपनी आदतों में बिल्कुल नहीं सुधार किया। उन्होंने आरोप लगाए कि लवलीन ने ही प्रिया की हत्या की। जानबूझकर शव को फंदे के साथ लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे।

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल केस की गहनता से जांच-पड़ताल जारी है। मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का। इस बारे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा कि मौत की असल वजह क्या रही थी। उसी के मुताबिक, अगली कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी। 

100% LikesVS
0% Dislikes