SERIOUS ALLEGATION…एक कंपनी बन गई S.G.P.C, शिअद की कर दी हत्या-बीबी जागीर कौर

BIBI JAGIR KAUR SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) एक कंपनी बन गई है और इस कंपनी के मालिक सुखबीर सिंह बादल हैं। क्योंकि सुखबीर सिंह बादल एसजीपीसी को एक कंपनी की तरह चला रहे हैं। किसी समय देश की प्रमुख पार्टी होने का मान हासिल करने वाली शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की हत्या कर दी गई है। यह सभी आरोप एसजीपीसी चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट की उम्मीदवार बीबी जागीर कौर ने लगाए हैं।


एक प्रेस वार्ता दौरान बागी गुट की नेता बीबी जागीर कौर ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब और एसजीपीसी को सियासी लोगों ने खतरे में डाल दिया है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे एसजीपीसी जैसी संस्थान के प्रधान के उम्मीदवार के तौर पर चुना गया है। सिख समाज की बहुत दिनों से मंशा थी कि एसजीपीसी में कुछ बदलाव हो। 2015 में डेरा मुखी राम रहीम के मात्र राजनीति की वजह से ही माफ किया गया। दुख है कि एसजीपीसी के तनखैया करार व्यक्ति की तरफ से उम्मीदवार का एलान किया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes