छलकते आंखों में आंसू लाइव होकर संदीप की बहन बोली….पंजाब में जान लेना कितना आसान..वाहेगुरु, परिवार के ऊपर मेहर करी

एसएनई नेटवर्क.जालंधर/चंडीगढ़।

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की बहन लाइव होकर आँखों के छलकते आंसू लेकर यहीं बोल रही है कि पंजाब में जान लेना कितना आसान है…वाहेगुरु , संदीप के परिवार पर मेहर रखी..। हीरा बंदा खो दिया…मेहनत कर ग्राउंड में आगे बढ़ा..। दो बच्चे,पत्नी माता-पिता तथा चाहने वाले लाखों उनके फैंस..। वीडियो-पे-वीडियो डाल रहे है। मौत लेना आजकल कितना आसान हो गया। शदाई इंडिया नहीं जाता, परिवार के संग रहता..शायद जान बच जाती..।

आस्ट्रेलिया में मुझे रात 12 बजे फोन आया की कि संदीप को गोलियां मार दी गई। उसी वक्त वाहेगुरु के समक्ष बोला कि अभी-अभी परिवार में खुशियां मिली थी। अब परिवार में बैठने का समय मिला था। परिवार में आनंद मनाने का..। कभी सोचा नहीं था संदीप के साथ ऐसा हो जाएगा..। गिला-शिकवा किसी बात का था तो उसकी टांग ही तोड़ देते..। कम से कम परिवार तथा बच्चों के सामने तो होता..। पंजाब में मौत लेना कितना आसान हो चुका है।

भाई ने मैदान में बहुत मेहनत की। खूब पसीना बहाया तब जाकर जिंदगी में आगे निकला। बताया जा रहा है कि संदीप की बहन का यह वीडियो लगभग तीन मिनट का है। ऑस्ट्रेलिया से लाइव होकर उसने यह बातें कहीं।

गौरतलब है कि संदीप की कबड्डी मैच के दौरान कार सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हत्या के अगले दिन सोशल मीडिया में बिश्नोई गैंग ने एक पोस्ट डाल कर कहा कि संदीप की हत्या उनके गैंग ने की। एक काम कहा था बाद में गायब हो गया। इसलिए, उन्होंने संदीप की हत्या की। 

उधर, पुलिस ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में पूछताछ जारी है। सूत्रों से पता चला है कि लारेंस बिश्नोई समेत उसके गुर्गों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया। पता इस बात का भी चला है कि लॉरेंस बिश्नोई को इस केस में संलिप्तता को लेकर प्रोडक्शन वारंट पर जालंधर लाया जा सकता है।  हत्या के दौरान लगभग 20 राउंड गोलियां चली थी। संदीप के सिर पर तीन गोली लगने से मौत हुई थी। 

50% LikesVS
50% Dislikes