जानिए, किस RTI एक्टिविस्ट पर हुआ बड़ा जानलेवा हमला का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज में क्या हुआ कैद, समझिए, इस डिटेल में…..?

GUNSHOOT FRESH SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में बीती रात RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। ये घटना रात करीब 9:20 बजे ‘द ऑफ ग्रिड जिम’ के बाहर हुई। हमलावरों ने सिमरनजीत पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्तौल जाम हो गई, जिससे उनकी जान बच गई। सिमरनजीत ने बताया कि हमलावरों ने तीन बार गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन सभी बार पिस्टल मिसफायर हो गई। बताया जा रहा है कि वारदात से जुड़ी सभी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच पड़ताल आरंभ कर दी। 


सिमरनजीत का कहना है कि उन्हें पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और इसको लेकर पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार जरूर किया था, लेकिन बाकी अभी भी फरार हैं। घटना के बाद मॉडल टाउन इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता इस हमले को कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल मान रहे हैं और पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि हमलावर ने सिमरनजीत पर निशाना साधते हुए फायर किया, लेकिन गोली पिस्टल में ही फंस गई और चल नहीं पाई। इस स्थिति का फायदा उठाकर सिमरनजीत तुरंत वापस जिम के अंदर भागे और अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना को अंजाम देने में विफल रहने के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

100% LikesVS
0% Dislikes