दर्दनाक सड़क हादसा…135 की गति से तेज रफ्तार क्रेटा दीवार से जा टकराई, 1 महिला सहित 2 की मौत

एसएनई नेटवर्क.जालंधर।

दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित कुल 2 की मौत हो चुकी हैं। मामला पंजाब के जालंधर शहर के प्रीत नगर का बताया जा रहा हैं। हादसा रविवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे का है। सारा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका हैं। पुलिस ने 2 शव निकालकर सरकारी अस्पताल में रखवा दिए। कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मरने वालों की पहचान पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक नहीं की। कथित अपराधी कार चालक के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर लिया। 

जानकारी के मुताबिक,जालंधर के दोआबा चौक के पास सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में रविवार रात करीब पौने दस बजे तेज रफ्तार क्रेटा चालक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक कुत्ते की भी जान चली गई। घटना के बाद कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रत्य़क्षदर्शी ने बयां किया मंजर


प्रीत नगर निवासी राजीव कुमार ने बताया कि वह कुछ ही देर पहले अपनी स्विफ्ट कार घर के बाहर खड़ी कर अंदर गया था कि अचानक से जोर की आवाज आई। वह बाहर आया तो देखा कि क्रेटा कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी थी। क्रेटा कार के दोनों एयर बैग खुल गए थे और आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। गाड़ी इतनी रफ्तार से थी कि सड़क किनारे बनी छोटी दीवार को तोड़ते हुए कार से टकरा गई। 

100% LikesVS
0% Dislikes