दर्दनाक हादसा-एक परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत

सएनई न्यूज़.जालंधर। 

बारिश की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा जालंधर के हाईवे पर वीरवार को हुआ। इस हादसे में स्कूटी सवार परिवार के 3 सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मरने वाले में पिता और बेटा-बेटी शामिल है। वहीं, जख्मी में मां और बेटा शामिल है। बेटे का पैर भी काटना पड़ा। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चाल को गिरफ्तार कर , उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि चालक दिल्ली का रहने वाला है और जम्मू से लौट रहा था। 

जानकारी के मुताबिक होशियारपुर के जोधा गांव से संदीप अपने 3 बच्चों समर, जीविका, गैरी व पत्नी जसवीर कौर के साथ शकरपुर अपनी ससुराल आ रहा था। जब वह भोगपुर के पास पचरंगा गांव के नजदीक पहुंचे तो वहां एंडेवर से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ, बारिश हो रही थी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी हाइवे के किनारे बनी खाई में जा गिरी।

50% LikesVS
50% Dislikes