एसएनई नेटवर्क.जालंधर।

फिरोजपुर के बाद अब जालंधर में अलगाववादी नारे दीवार पर लिखे जाने का मामला सामने आया है। हालांकि जानकारी होते ही पुलिस ने नारे को मिटा दिया है। यह नारे शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर के पास दीवारों पर लिखे गए हैं। पुलिस का कहना है कि हम नारे लिखने वालों का पता लगाने में जुटे हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बता दें कि आज यानी बुधवार दोपहर को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जालंधर का दौरा करेंगे। पूरे शहर में व्यवस्था चाक चौबंद हैं।
इससे पहले पिछले रविवार को आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस (एसएफजे) ने रेल मंडल कार्यालय फिरोजपुर (डीआरएम) की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे।
संगठन के सरगना गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है। डीआरएम ऑफिस की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने के बारे में फिरोजपुर डिप्टी कमिश्नर अमृत सिंह के नाम एक पत्र भी लिखा है, जो हर मीडिया कर्मी की मेल पर भी भेजा गया था। सुबह वहां से गुजरने वाले लोगों ने ये नारे लिखे देख पुलिस को सूचित किया था।
स्टेशनों पर धमाकों की मिल चुकी है धमकी
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले डीआरएम के नाम का धमकी भरा पत्र मिला था जिसमें स्टेशनों पर धमाके करने की बात कही गई थी। पूरे डिवीजन में दौड़ने वाली ट्रेनों का कंट्रोल ऑफिस भी डीआरएम दफ्तर में बना है। ये दिन रात खुला रहता है और अधिकारी व कर्मी कार्य करते रहते हैं। फरीदकोट में दो बार ऐसी वारदात हो चुकी है। बताया जा रहा है कि डीसी दफ्तर की दीवारों पर भी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने थे लेकिन सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने के कारण वे नहीं लिख सके।
पन्नू ने भेजी मेल
पन्नू ने मीडिया ग्रुप में एक मेल और वीडियो भेजी है। इसमें १३ जून की तड़के फिरोजपुर स्थित डीआरएम ऑफिस की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने का एक वीडियो फुटेज जारी किया। पन्नू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को चेतावनी देते हुए कहा कि खालिस्तान जनमत संग्रह मत रोको। एसएफजे ने घोषणा की है कि पंजाब में खालिस्तान जनमत संग्रह 26 जनवरी 2023 को भारत के गणतंत्र दिवस के साथ शुरू होने वाला है।