पंजाबी गायक करण औजला-हरजीत हरमन के किस गीत से महिला आयोग है नाराज़…पुलिस कमिश्नर-एसएसपी को क्यों तलब करने के लिए बोला गया, जानिए , इस खबर में…?

एसएनई न्यूज़.जालंधर।

पंजाबी गीतकार हरजीत हरमन तथा करण औजला तथा स्पीड रिकॉर्ड्स के निर्देशक को महिलाओं के बारे अपने गीत में शराब की बोतल शब्द का प्रयोग करने पर पंजाब महिला आयोग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए स्थानीय (जालंधर) एसएसपी-सीपी को इन्हें तत्काल तलब करने के लिए निर्देश दिए। दरअसल, इनके इस गीत को लेकर पंडित राव धनेश्वर ने पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। 


 पंजाबी सिंगर अधिकतर गीत बंदूक तथा महिलाओं पर गलती टिप्पणी करने वाले गाते है। हालांकि, इन गानों को लेकर उच्च न्यायालय कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पंजाब सरकार को निर्देश देते कहा कि इन गीतों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए, अन्यथा गीतकार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

 
 उल्लेखनीय है कि करण औजला अपने गीतों की प्रसिद्धि पाने के लिए अक्सर इस प्रकार के गीत गाते है। उनके खिलाफ पूर्व में भी पुलिस मामला दर्ज करने के उपरांत तलब कर चुकी है, जबकि फिर से औजला इस प्रकार के गीत गाकर समाज में गलत परिस्थितियां पैदा कर रहे है। वहीं, पंडित राव धनेश्वर ने गीतकार हरजीत हरमन के आवास बाहर धरना दे रखा है तथा हाथ में पकड़ी तख्ती में हरजीत हरमन से इस प्रकार के गलत प्रकार के गीत नहीं गाने की अपील की गई।  

50% LikesVS
50% Dislikes