वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
पंजाब के जालंधर कैंट स्टेशन में मरम्मत का काम चल रहा हैं। इस वजह से 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होगी। 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। फिरोजपुर मंडल ने कैंट स्टेशन के नवीनीकरण कार्य को पूर्ण करने के लिए 5 दिवसीय ट्रैफिक ब्लाक की घोषणा की है। इस दौरान अप और डाउन की 6 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द करने और 5 यात्री ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन करके चलाने की योजना है। वहीं 3 यात्री ट्रेनों को अंबाला और लुधियाना से ही वापस भेजने की तैयारी है।
ट्रेनों का प्रभावित होना भी तय
ट्रैफिक ब्लाक के दौरान इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों का प्रभावित होना भी तय है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी ट्रेन की टिकट खरीदने तथा यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति और उनके रूट की जानकारी प्राप्त करके परेशानी से बचा जा सकता है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन नंबर नाम कब से कब तक
04597/04598 होशियारपुर-जालंधर सिटी-होशियारपुर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर
14505/14506 अमृतसर-नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्तूबर
04653/04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 04 अक्टूबर
04591/04592 लुधियाना-छेहरटा-लुधियाना पैसेंजर 30 सितंबर से 4 अक्टूबर
22429/22430 दिल्ली-पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्तूबर
04642/06949 पठानकोट-जालंधर सिटी-पठानकोट पैसेंजर 03 अक्टूबर