…… फिर सुर्खियों में आ गए kulhad pizza couple…….

KHULLAD PIZZA BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.JALHANDAR.

kulhad pizza couple एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल , बीते दिनों बाबा बुड्ढा ग्रुप के निहंग सिंहों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद अब Sehaj Arora ने एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में सहज अरोड़ा ने कहा है कि वह जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे। वह जत्थेदार साहिब को एक मांग पत्र सौंप कर पूछेंगे कि उन्हें पगड़ी पहनने की इजाजत है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रशासन व श्री अकाल तख्त साहिब से विनती करते हैं कि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।
बीते दिनों निहंग सिंहों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल (kulhad pizza couple) की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया था। उन्होंने कहा था कि सहज अरोड़ा ने अगर वीडियो बनानी है तो पगड़ी के बिना बनाए क्योंकि उसकी इस हरकत से सिख कौम का अपमान हो रहा है। वहीं बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes