वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।

कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति के खिलाफ बाबा बुड्ढा सिंह (निहंग दल) के प्रमुख बाबा मान सिंह ने फिर से चेतावनी दी। सोशल मीडिया में चेतावनी वाली एक वीडियो काफी तेजी से प्रसारित हो रही है। दंपत्ति को सोशल मीडिया से अश्लील वीडियो हटाने के लिए बोला गया है। इसके साथ पुलिस प्रशासन को बोला गया है कि अगर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो निहंग दल उनके खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं पीछे हटेंगा। फिलहाल, कुल्लड़ पिज्जा दंपत्ति काफी घबराया हुआ है तथा पुलिस से सहयोग की मांग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दंपत्ति ने अपनी सुरक्षा को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। उस पर फैसला आना शेष है। यह वहीं निहंग दल है, जिन्होंने एक दिन पहले प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ तथा उनके पति रोहनप्रीत सिंह को अश्लीलता वाले वीडियो सोशल मीडिया में नहीं डालने की सलाह दी थी।
बाबा मान सिंह की एक वीडियो शुक्रवार को खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। वीडियो में साफतौर पर वह कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति को सोशल मीडिया से अपनी जितनी भी वीडियो हैं, उन्हें तत्काल हटाने के लिए बोला जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति की एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में किसी ने अपलोड कर दी थी। जिसका , इस दंपत्ति के जीवन पर काफी प्रतिकुल असर पड़ा था। अब निहंग दल की चेतावनी ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया।
इन सबके बावजूद सहज अरोड़ा ने अपनी पत्नी सहित एक सोशल मीडिया में एक क्लिप वायरल किया था। इसमें उन्होंने सिख की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त के जत्थेदार से अपील की थी कि अगर हम गलत है तो सजा भी मिलनी चाहिए। सिखों की पगड़ी ही सब कुछ होती है। दरअसल, निहंग दल की मांग है कि वह पगड़ी उतार कर जो मर्जी कर सकते है, लेकिन, पगड़ी पहनकर मर्यादा में रहना एक सच्चे सिख का फर्ज है।
उधर, हिंदू संगठन की एक साध्वी ने सोशल मीडिया में अपना क्लिप जारी करते हुए कुल्हड़ पिज्जा दंपत्ति का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जो लोग पगड़ी डाल कर मांस खाते है तथा शराब पीते है, उनके खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की जाती है।