वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.जालंधर।
अजनाला पुलिस थाने पर हमले के मामले में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के छह साथियों को शनिवार को जालंधर के महतपुर इलाके के पास से हिरासत में ले लिया गया। वहीं अमृतपाल खुद पुलिस से बचकर निकल गया। पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल जालंधर की तरफ निकला है। वहीं मोगा में अमृतपाल को पकड़ने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। इससे पहले बठिंडा के रामपुरा फूल में रखा गया अमृतपाल का समागम भी कैंसिल कर दिया गया था। अमृतपाल को वहां पर 9:30 बजे पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचा तो स्टेज से कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान कर दिया गया।
यह है मामला
रूपनगर जिले के चमकौर साहिब के वरिंदर सिंह ने लवप्रीत सिंह व अमृतपाल समेत उसके 30 समर्थकों पर अपहरण व मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद लवप्रीत व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक आरोपी को तो पुलिस ने पहले ही रिहा कर दिया था लेकिन लवप्रीत को रिहा करने के लिए अमृतपाल ने थाने के बाहर धरने की चेतावनी दी थी। अमृतपाल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप के साथ अपने समर्थकों सहित थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उग्र भीड़ ने बैरिकेड तोड़ डाले और तलवारों व बंदूकों के साथ थाने पर हमला कर दिया, जिसमें एसपी समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।