बड़ी खबर—गांव चक्क झंडू में घुसे 3 गैंगस्टर, पुलिस का ऑपरेशन जारी, फायरिंग भी हुई, चारों तरफ पुलिस ने की किलाबंदी

एसएनई नेटवर्क.जालंधर। 

पुलिस ने 3 गैंगस्टरों को पकड़ लिया है। मामला पंजाब के जिला जालंधर से ग्रामीण क्षेत्र भोगपुर के गांव चक्क झंडू से जुड़ा हैं। गांव में 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चला। जालंधर के पुलिस अधीक्षक सरबजीत सिंह बाहिया ने कहा कि तीन संदिग्धों को राउंड अप किया है। उन्होंने कहा कि अभी तीनों से पूछताछ की जाएगी।
गांव के आसपास पूरी पुलिस फोर्स लगाई गई है और गांव से लेकर गन्ने के खेतों तक सब जगह तलाशी ली जा रही है। पुलिस के पास गांव में 3 हथियारबंद संदिग्धों के छिपे होने की सूचना है। ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि गैंगस्टरों ने सुबह फायरिंग भी की थी। लेकिन इसकी भी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। 

एसपी देहात सरबजीत सिंह बाहिया अपने आप सारे ऑपरेशन को हैंडल कर रहे हैं। जालंधर की देहात पुलिस ने गांव में तो सर्च ऑपरेशन चलाया ही है साथ ही गांव से बाहर सड़कों पर भी नाकाबंदी की है। आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। दोपहिया और चौपहिया वाहनों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को गांव में हथियारबंद संदिग्ध लोगों के छुपे होने की सूचना मिली थी।


सूचना मिलते ही जालंधर देहात पुलिस के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स लेकर तड़के ही गांव में पहुंच गई। जब गांव वालों ने गाड़ियां आती देखी तो उन्हें पता चला कि पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर ली है और पुलिस गांव में हथियारबंद गैंगस्टरों को ढूंढ रही है। पुलिस के अधिकारी गांव के गणमान्य लोगों से मिलकर भी हथियारबंद लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

बता दें कि अभी पिछले दिनों ही जालंधर की देहात पुलिस ने फिल्लौर में भी हथियारबंद गैंगस्टरों को पकड़ा था। यह हथियारबंद गैंगस्टर वारदात करने जा रहे थे। इन्होंने रास्ते में वारदात के लिए एक किसान जो कि अपने खेतों की तरफ जा रही था का मोटरसाइकिल लूटा था। किसान ने ही तुरंत हथियारबंद लोगों की घेराबंदी करके उन्हें गन्ने के खेतों से धर दबोचा था।

100% LikesVS
0% Dislikes