बड़ी खबर—–जालंधर में पूर्व सीएम स्व. बेअंत सिंह की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने अलगाववादी नारे लिखे

एसएनई नेटवर्क.जालंधर। 

पूर्व सीएम स्व. बेअंत सिंह की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने अलगाववादी नारे लिख दिए। जब शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं को इसकी भनक लगी तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए नेताओं ने अलगाववादी नारे लिखे जाने के विरोध में सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को साफ करने के बजाय उस पर कालिख पोत दी। कांग्रेस ने सरकार की सुरक्षा-व्यवस्था को सिर्फ दिखावटी बताया। इसके अलावा शरारती तत्वों ने चौक में लगे मुख्यमंत्री मान के पोस्टर पर भी स्लोगन लिखे।


सेंटर प्वाइंट है  बीएमसी चौक
बीएमसी चौक जालंधर का वह सेंटर प्वाइंट है जहां से डीसी-सीपी ऑफिस, पुलिस लाइन, बस अड्डा, कोर्ट-कचहरी, रेलवे स्टेशन सहित मुख्य स्थान 500 मीटर से 2 किलोमीटर के दायरे में है। 24 घंटे पुलिस के पहरे और सीसीटीवी कैमरों को चकमा देकर शरारती तत्वों ने अलगाववादी नारे लिख दिए।

बड़ा सवाल—–
सरकार आईसीसीसी के जरिये शहर के 10 जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रही है उसमें बीएमसी चौक भी शामिल है तो फिर शरारती तत्व जब खालिस्तानी स्लोगन लिखने आए थे तो पुलिस को अलर्ट क्यों नहीं किया गया। जालंधर में पुलिस का ऐसा खुफिया तंत्र काम कर रहा है जिन्हें वारदात के घंटे बीत जाने के बाद पता नहीं चलता, लोग फोन कर बताते हैं यहां वारदात हुई है।


सीसीटीवी खराब
घटना की खास बात है कि उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे ही खराब है उन्हें ठीक करने को लेकर लिखित में दिया गया था लेकिन कई दिनों से उसपर किसी ने अमल नहीं किया। अब आस-पास के कैमरे खंगाल रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। शिवसेना और कांग्रेसियों के प्रदर्शन के बाद थाना बारादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


14 जून को भी लिखे गए थे अलगाववादी नारे
इससे पहले भी जब 15 जून को मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बस सेवा को हरी झंडी देने वाले थे तो 14 जून की रात धार्मिक स्थल की दीवार पर खालिस्तानी स्लोगन लिखा गया था। एक बार फिर सीएम की जालंधर विजिट खालिस्तानियों के निशाने पर है, तब जिम्मेदारी एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली थी, लेकिन इस बार कोई सामने नहीं आया है ना ही पुलिस के हाथ कुछ लगा है। 

100% LikesVS
0% Dislikes