बड़ी खबर….होमगार्ड के बड़े अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस जांच शुरू…फरार 

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.जालंधर।

होमगार्ड के बड़े अधिकारी पर अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के संगीन आरोप लगे हैं। मामला प्रति विजिलेंस विभाग ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जांच आरंभ की। जांच-पड़ताल में आरोप सच साबित हुए। विजिलेंस विभाग ने पीड़ित मुलाजिम की शिकायत पर एक महिला अधिकारी समेत कुल दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों कथित अधिकारी मौके से फरार हो गए। सीएम भगवंत मान से पीड़ित मुलाजिम ने कथित आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की। पता चला है कि कर्मचारी को बिना वजह से उसकी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया। ऊपर से ब्लैकमेल किया गया कि तुम्हारी भर्ती दौरान शिक्षण संस्थान के फर्जी प्रमाण पत्र लगे हैं। नौकरी के मुताबिक, वे दस्तावेज अधिकृत नहीं हैं। 

जालंधर में कार्यरत होमगार्ड जवान ने जानकारी दी कि वर्ष 1988 में होमगार्ड में जवान तैनात हुआ। सब कुछ अच्छा चल रहा था। कुछ समय पहले उसे विभाग से किसी कारण बताए सेवामुक्त कर दिया गया। नौकरी पर दोबारा बहाल के लिए दो लाख रिश्वत की मांग की गई। पैसे नहीं होने की वजह से किस्तों में पैसे देने की बात दो बड़े अधिकारियों के बीच तय हुई। बड़ी मुश्किल से पैसे इकट्ठा कर दे दिए। उसे इस मामले में शक हुआ तो उक्त दोनों अधिकारियों से अपने पैसे मांग लिए. सिर्फ एक लाख रुपए वापस किए गए। 

इस संबंध में विजिलेंस विभाग से पूरे प्रमाण सहित शिकायत की गई। विजिलेंस टीम ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। जांच-पड़ताल में सामने आया कि जवान द्वारा लगाए आरोप बिल्कुल सही हैं। विजिलेंस दोनों अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत मांगने के तहत मामला दर्ज कर लिया। कथित अपराधी अधिकारी फरार बताए जा रहे हैं। पता चला है कि मामला सीएम के पास भी पहुंच चुका है। उन्होंने विजिलेंस को आदेश जारी कर दिए है कि कथित अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। विभागीय जांच के आदेश के बारे पता चला है। आरोप साबित होने पर नौकरी से निलंबित किए जा सकते हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes