एसएनई नेटवर्क.जालंधर।
कंपनी बाग चौक में स्थित इलाहाबाद बैंक से बुजुर्ग व्यापारी के साथ दिनदहाड़े नौसर बाज लाखों रुपए की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना सुबह 10:30 बजे के करीब की है जब सेठ हुकुमचंद कॉलोनी निवासी विजय कुमार चोपड़ा (80) इलाहाबाद बैंक में पैसे जमा करवाने पहुंचे थे। विजय चोपड़ा की फगवाड़ा गेट में राजन इलेक्ट्रिकल्स के नाम से शॉप है और उसी का कलेक्शन लेकर बैंक आए थे।
फार्म भरने के बहाने बगल से गायब हुआ
बैंक में अंदर पहुंचे तो वहां भीड़ थी, जिसके बाद एक युवक उनके पास आया और बोला कि आपका फार्म गलत भरा है। मैं इसी बैंक में कर्मचारी हूं आपका फॉर्म दोबारा भर देता हूं। उक्त युवक दूसरा फार्म लेकर आया और बोला पैसे मुझे पकड़ा दो और फार्म भर लो फिर जमा करवा देंगे। जैसे ही वह फार्म भरने लगे और आधा ही फार्म भरा था कि बगल में देखा तो उक्त युवक गायब था जिसे उसने बैंक में जमा कराने के लिए लेकर आए 4 लाख रुपए दिए थे।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत बैंक मैनेजर फॉर कर्मचारियों को दी। जिस दौरान नौसर बाज बुजुर्ग व्यापारी के पैसे लेकर भागा उस समय गेट पर सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। जिसके बाद व्यापारी और बैंक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके। विजय कुमार चोपड़ा ने कहा कि पिछले 40 सालों से बैंक में लेनदेन कर रहे हैं और ऐसा पहली बार हुआ है जब बैंक के अंदर ही उनकी कमाई नौसरबाज उड़ा ले गया।