एसएनई नेटवर्क.जालंधर।
पंजाबी फिल्मों के अभिनेता राणा जंग बहादुर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया। राणा के खिलाफ वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने भगवान वाल्मीकि पर टिप्पणी करने पर मामला दर्ज करवाया था। वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना था कि राणा जंग बहादुर ने भगवान वाल्मीकि पर एक टीवी शो के दौरान टिप्पणी करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
वाल्मीकि समुदाय ने राणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बाद उनकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग भी पुलिस अधिकारियों से की थी, लेकिन गिरफ्तारी न हो पाने की सूरत में समुदाय के लोगों ने पिछले दिनों भगवान वाल्मीकि चौक पर धरना लगा दिया था। इसके बाद रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिए थे।
विभिन्न संगठनों ने इकट्ठे होकर बैठक की थी
पिछले दिनों वाल्मीकि समुदाय के विभिन्न संगठनों ने इकट्ठे होकर बैठक की थी। इसमें फैसला लिया गया था कि यदि बुधवार तक टिप्पणी करने वाले अभिनेता राणा जंग बहादुर की गिरफ्तारी न हुई तो वह सड़कों पर उतर आएंगे। उन्होंने बाकायदा एक ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को दिया था।
उन्होंने कहा था कि उनके सड़कों पर उतरने के बाद यदि कोई नुकसान होता है तो फिर सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस अधिकारियों ने भी समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया था कि बुधवार से पहले राणा जंग बहादुर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अग्रिम जमानत में कोई राहत नहीं दी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए राणा जंग बहादुर ने एक अग्रिम जमानत याचिका जिला एवं सत्र न्यायालय जालंधर में लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी। उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
राणा को कोर्ट में पेश किया
राणा जंग बहादुर को आज ही कोर्ट में पेश कर दिया गया। सिविल अस्पताल में मेडिकल हो चुका हैं। इससे पूर्व दस्तावेज संबंधी पुलिस कार्रवाई कर रही थी। अदालत में राणा के वकील भी पहुंच चुके हैं। पता चला है कि उनके अधिवक्ता राणा की जमानत की मांग कर सकते है, जबकि, पुलिस राणा की रिमांड हासिल कर सकती हैं।