यहां पर जुड़ी है प्रभाकर समाज के लोगों की आस्था….सच्चे दिल से मांगी गई दुआ होती है पूरी, 20 मार्च को देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु

पावन स्थल के संचालक राजेश प्रभाकर

आशू प्रभाकर.जालंधर। 

मन में श्रद्धा तथा जीवन में कुछ करने की उल्लास हों तो इस पवित्र स्थल पर पूरी होती हैं। प्रति वर्ष इस जगह प्रांत से ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से यहां पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने उपरांत पहुंचते हैं। यह स्थल है पंजाब के जिला जालंधर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रभाकर जठेरों का पवित्र स्थान हैं। उक्त जठेरों के पावन स्थल पर हर वर्ष की तरह 20 मार्च को मेला आरंभ होने जा रहा हैं। इस बात की पुष्टि, उक्त पावन स्थल के संचालक राजेश प्रभाकर ने की। 

उन्होंने विस्तार पूर्वक जानकारी देते कहा कि पंजाब के जिला जालंधर से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित नूरमहल में प्रभाकर जठेरों का पावन स्थल हैं। इसका इतिहास काफी प्राचीन हैं। पंजाब प्रांत से लेकर देश के अन्य हिस्सों के अलावा विदेश में रहने वाले प्रभाकर समाज से जुड़े लोग माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। इस पावन स्थल से प्रभाकर समाज की आस्था जुड़ी हैं। दिल से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती हैं। 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेला 20 मार्च की सुबह प्रातः 9 बजे आरंभ हो रहा हैं। साढ़े 9 से लेकर साढ़े 10 बजे तक रीति रिवाज के अनुसार झंडा रस्म आरंभ होगी। हवन यज्ञ समाप्त होने के उपरांत कीर्तन किया जाएगा। 

इस अवसर खास प्रबंध लंगर का भी किया गया। प्रत्येक प्रकार के व्यंजन श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा। प्रबंधन कमेटी ने प्रभाकर समुदाय से जुड़े लोगों से इस अवसर पहुंचने की अपील की। 

100% LikesVS
0% Dislikes