हैवान माँ-बाप, 3 बच्चों को तड़पा-तड़पा कर दी मौत, जानिए, कैसे खुला हत्या का राज

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

3 बच्चों को तड़पा-तड़पा कर जान ले ली। वारदात को अंजाम संगे पिता ने दिया हैं। बच्चों के दूध में कीटनाशक मिलाकर उन्हें पिला दिया। पता चला है कि हत्या को अंजाम देने के उपरांत तीनों शवों को एक बक्से में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि दंपती के कुल 5 बच्चे हैं, जिनमें 4 बेटी और 1 बेटा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए। कथित अपराधी पिता को सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने की। 


जानकारी के मुताबिक, परिवार काफी गरीब है। कमाने वाला अकेला पिता था। पालन-पोषण करना काफी कठिन हो चुका था, इसलिए पिता ने 3 बच्चों को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया। बताया जा रहा है कि पिता ने तीनों को पूर्व में उनके दूध में कीटनाशक दवा मिलाई। एक-एक करके जहर का घूंट दे दिया। बच्चे सभी एक-एक करके बेहोश हो गए। किसी को इस बात का शक न हों, इसलिए इन तीनों को एक बॉक्स में डाल दिया गया। बताया जा रहा है कि बच्चों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। पता चला है कि हत्यारोपी एक नंबर का शराबी था।

मृतक बच्चों की पहचान

मरने वालों में अमृता कुमारी (9), साक्षी (7) और कंचन (4) साल की थी। आरोपी पिता का नाम सुशील मंडल है। वहीं वारदात में बच्चियों की मां मंजू देवी ने साथ दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर और एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि डीएसपी बलबीर सिंह टीम के साथ पहुंचे और जांच के बाद हत्यारोपी सुशील मंडल और उसकी पत्नी मंजू देवी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes