ACCIDENT–इस हादसे में 3 बहनों के इकलौते भाई की गई जान…..C.C.T.V में कैद हुआ मंजर, चारों तरफ है गमगीन माहौल

ROAD ACCIDENT SNE FRESH IMAGE (FILE PHOTOT BY GRAPHIC)

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहतपुर के गांव बाणों की के रहने वाले दीपक शर्मा के रूप में हुई है। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेहतपुर के गांव बाणों की के रहने वाले मृतक दीपक शर्मा के दादा निंदर मोहन ने कहा- वह रोजाना की तरह अपने घर पर थे। इस दौरान उन्हें कॉल आया कि उनके पोते का एक्सीडेंट हुआ है। वह तुरंत हादसा स्थल गांव बीड उधोवाल के पास पहुंच गए। जहां पता चला कि दीपक की हादसे में मौत हो चुकी है। थाना मेहतपुर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा- आरोपी की पहचान सीसीटीवी की मदद से कर ली गई है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

100% LikesVS
0% Dislikes