वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर/चंडीगढ़।
चुनावी माहौल में भाजपा को उस समय भारी झटका लगा, जब उसके 5 नेता पार्टी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के झाड़ू को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सभी नेता जालंधर भाजपा से ताल्लुक रखते है। इनका पार्टी में अच्छा खासा कद भी था, अफवाह , इस बात की भी है कि भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। आरोप लगा है कि इन सभी ने पार्टी के खिलाफ जाकर माहौल को खराब किया। ये 5 नेता- विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लुथरा को इसलिए निलंबित कर दिया है।
पार्टी के सीनियर नेताओं के मुताबिक, भाजपा में सब ठीक ठाक नहीं चल रहा। जालंधर में भाजपा गुटबाजी में फंसकर रह गई है। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, व्यापारी वर्ग पार्टी की रीढ़ है लेकिन जिस ढंग से अफसरशाही ने व्यापारियों को दीपावली पर तंग किया, भाजपा उस मामले में चुप रही। जिला भाजपा धक्केशाही व आम लोगों की समस्याओं को तीखे ढंग से उठा नहीं पाई है। हालांकि जालंधर में कई सीनियर भाजपा नेता हैं, जिनमें मनोरंजन कालिया, केडी भंडारी व राकेश राठौर के नाम प्रमुख हैं, लेकिन स्थानीय भाजपा नेता इन वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर अपनी मनमानी में लगे हैं।
उधर, भाजपा में कांग्रेस व आप से आए पूर्व सांसद सुशील रिंकू, कर्मजीत कौर चौधरी जैसे वरिष्ठ नेता अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। कर्मजीत कौर चौधरी अपने करीबी भूपिंदर जौली के लिए टिकट मांग रही हैं, जो एक नामचीन उद्यमी हैं, लेकिन जिला इकाई की तरफ से उन्हें पटखनी देने के लिए किसी अन्य को आगे लाया जा रहा है। टिकटों के आबंटन में भी इन नेताओं की सिफारिशों को अब तक सिर्फ सुना ही जा रहा है।
दूसरी ओर, मौजूदा समीकरण में आप व कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है। आप ने एक दिन पहले ही पूर्व मेयर जगदीश राज राजा को पार्टी जॉइन करवाई है। आप की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है। कांग्रेस भी पूरी तरह से दमखम के साथ मैदान में है। भाजपा अभी दोनों की टक्कर के बीच आने के लिए प्रयासरत है। अकाली दल की तरफ से मामला बिलकुल ठंडा है।