BLACK OUT AT JALANDHAR…..पूरा शहर अंधेरे में डूब गया, आसमान में गूंजती रही हेलीकॉप्टर की आवाज

BLACKOUT BY SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

जालंधर में रात 8 बजते ही जोर से सायरन बजने लगा। पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। आसमान में हेलीकॉप्टर की आवाज गूंजती रही और लोग एकाएक घरों में दुबक गए।  हालांकि शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पहले की तरह थी।

शहर में ये मॉकड्रिल कल होगी


दरअसल पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच देशभर में 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी चल रही है। जालंधर में मॉक ड्रिल की रिहर्सल के तौर पर ब्लैक आउट किया गया था। रात ठीक 8 बजते ही युद्ध का बिगुल बजने लगा और शहर में ब्लैक आउट हो गया। सेना ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी। रात 8 से 9 बजे तक अंधेरा छाया रहा और लोगों से जनरेटर और इनवर्टर बंद  रखे। बता दें कि जालंधर शहर में ये मॉकड्रिल कल होगी।

वाहन दौड़ते रहें


मंगलवार को रिहर्सल के दौरान किए गए ब्लैक आउट के दौरान जहां लोगों ने अपने घरों व दुकानदारों ने अपनी दुकानों की तमाम लाइट बंद रखी, वहीं इस दौरान सड़क पर चलने वाले ट्रैफिक ने इस ब्लैक आउट को कुछ हद तक विफल कर दिया। डीसी ने अपने संदेश में साफ तौर पर कहा था कि ब्लैक आउट दौरान जो भी वाहन चालक जहां हैं वह वहीं थम जाएं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। लोगों के वाहनों की लाइट ने पूरी तरह से इस ब्लैक आउट को सफल होने नहीं दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes