वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
अगर आपके घर गीजर लगा है तो कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें, क्योंकि, जरा सी लापरवाही से आपकी जान भी जा सकती है। ऐसा ही मामला, पंजाब के शहर जालंधर के एक क्षेत्र का सामने आया। यहां पर गीजर की गैस की वजह से 2 बच्चियों के दम घुटने से जान चली गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां नहाने के लिए शौचालय गई, तब यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार गम में डूब चुका है।
मृतक बच्चियों की पहचान 12 वर्षीय प्रभजोत कौर और 10 वर्षीय शरणजीत के रूप में हुई है। प्रभजोत 7वीं कक्षा की छात्रा थी और शरणजीत कौर 5वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों बहनें सुबह स्कूल जाने के लिए बाथरूम में नहाने गई थी। बाथरूम में लगा गीजर ऑन था। बच्चियों को पता नहीं चला कि गीजर की गैस लीक हो रही है। जैसे ही उन्होंने बाथरूम का दरवाजा बंद किया तो गीजर से गैस का रिसाव होने से दोनों वहीं बेसुध हो गई।
काफी देर तक जब दोनों बहनें बाथरूम से बाहर नहीं आई तो कुछ देर बाद जब उसके छोटे भाई ने आवाज लगाई। अंदर से बंद बाथरूम का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इसके बाद छोटे बच्चे ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की पर दरवाजा नहीं टूटा। उसने आसपास के लोगों को बताया और परिवार ने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा तो दोनों बहने बाथरूम में बेहोश पड़ी थीं। जब तक दरवाजा खुला तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी।