FIRING–ताबड़तोड़ चलाई गोलियां….बाल-बाल बचा एजेंट,5 CRORE रंगदारी नहीं देने की वजह से दिया वारदात को अंजाम

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।  


बस स्टैंड के पास बाइक सवार 3 हमलावरों ने फायरिंग कर दी। इससे आसपास दहशत का माहौल बन गया। गोलियां एक ट्रैवल एजेंट की एमजी गाड़ी पर दागी गई। दो गोलियां एजेंट की गाड़ी के बैक साइड वाले शीशे पर लगी। गोलियां चलते ही मौके पर लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। गनीमत यह रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। मामला,  जालंधर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके का बताया जा रहा हैं। 


फायरिंग रंगदारी मांगने के लिए चलाई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए गोलियों के 3 खोल बरामद किए है। गोली डेल्टा चेंबर की पार्किंग में चली है। ट्रैवल एजेंट का नाम इंद्रजीत सिंह बताया जा रहा है जिससे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।

100% LikesVS
0% Dislikes