JALANDHAR—इस ‘EDUCATION INSITITUDE’ में देश-विरोधी नारे लगाने के संगीन आरोप लगे……ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर किया हमला…….14 छात्र ‘SUSPENDED’

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

एक शिक्षण संस्थान में देश विरोधी नारे लगाने के संगीन आरोप लगे। आरोप कश्मीरी छात्रों पर लगे। विवाद 2 छात्रों के समुदाय के बीच हुआ। इस झगड़े के दौरान काफी हिंसा भी हुई। ईंट-पत्थर तक एक-दूसरे पर बरसाने के गंभीर आरोप लगे। मामला, जालंधर में स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान से जुड़ा है। पुलिस तथा शिक्षण संस्थान के बीच एक कमेटी गठित की गई। सच्चाई पता लगा कर रिपोर्ट पेश करने के लिए बोला गया। फिलहाल, संस्थान ने लगभग 14 छात्रों को निलंबित कर दिया। स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। घटनाक्रम , शुक्रवार की देर रात्रि का बताया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार, जालंधर के शाहपुर में स्थित एक काफी मशहूर शिक्षण संस्थान है। वहां पर देश-विदेश से विद्यार्थी पढ़ते है। पता चला है कि इस संस्थान में पंजाबी समुदाय के उपरांत दूसरे नंबर में कश्मीरी छात्र पढ़ते है। देर रात्रि दोनों समुदाय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाए। पंजाबी छात्रों के मुताबिक, देश विरोधी नारे लगे, जबकि, कश्मीरी छात्रों का आरोप था कि उनकी एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। जबकि, पंजाबी छात्रों का यह भी आरोप था कि कश्मीरी छात्रों ने उनकी पगड़ी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पगड़ी को हाथ भी डाला गया तथा उसे जमीन पर गिराया भी गया। 

उधर, इस हंगामे को लेकर संस्थान ने पुलिस को बुलाया। भारी संख्या में पुलिस बल संस्थान पहुंच गई। फिर जाकर, मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि चारों तरफ ईंट-पत्थर जमीन पर गिरे थे। किसी के घायल होने की पुलिस तथा संस्थान ने नहीं की। 14 छात्रों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। 

मामले की जांच गहनता से करने के लिए पुलिस तथा संस्थान के बीच एक कमेटी गठित कर दी। इस बात की पुष्टि, संस्थान के प्रबंधक सदस्य ने की। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर पेश करने के लिए बोला गया। आरोप साबित होने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कानूनी कार्रवाई तथा संस्थान की तरफ से भी कार्रवाई होगी। 

100% LikesVS
0% Dislikes