वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
चाइना डोर से एक 7 वर्षीय बच्ची का गला कट जाने से मृत्यु हो गई। घटनाक्रम बुधवार की देर सायं का बताया जा रहा है। मामला, पंजाब के जालंधर के ग्रामीण क्षेत्र दोसांझ कलां से जुड़ा हुआ है। पता चला है कि बच्ची अपने परिवार सहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही थी। तभी यह दर्दनाक घटनाक्रम हो गया। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, प्रशासन से लेकर पुलिस द्वारा चलाए गए सभी अभियान फेल होते दिखाई दे रहे है। परिवार ने राज्य से लेकर प्रशासन से अपील की कि जिसने भी उनकी बेटी की जान ली है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि डोर चाइना की थी।
पुलिस को अपने बयान में सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी बहू जसविंदर रानी का पित्ते का ऑपरेशन हुआ है तो वे अस्पताल में है। शाम को वह अपनी पोती हरलीन और एक अन्य पोती के साथ दोसांझ कलां स्थित शॉप में जा रहे थे। हरलीन मोटरसाइकिल के आगे बैठी थी तो दूसरी पोती पीछे। वे गांव से अभी आधा किलोमीटर दूरी पर पहुंचे थे कि रास्ते में डोर की चपेट में बाइक के आगे बैठी हरलीन आ गई। डोर से उसकी गर्दन कट गई थी। गर्दन से खून बहुत तेजी से निकल रहा था। वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। खून बंद नहीं हो रहा था। दूसरे अस्पताल में अभी इलाज शुरू किया ही था कि बच्ची ने दम तोड़ दिया। उधर,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।