JALANDHAR–कानून-व्यवस्था का बुरा हाल…..नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने वाले को सरेआम भून डाला, मौत

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

पंजाब में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हैं। नशा तस्कर अपराध को अंजाम देकर चले जाते है, जबकि, पुलिस उनका मुंह ताकती रहती हैं। मामला, जालंधर से जुड़ा हैं। एक युवक द्वारा जालंधर पुलिस के बड़े अधिकारियों से नशा तस्करों की ओर से दी जा रही जान से मारने की धमकी की लिखित शिकायत देने के बावजूद उसे तस्करों द्वारा गोलियों से भून डाला गया। अस्पताल में इलाज दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। एक प्रकार से इस मामले की वजह से राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा होता हैं। घटना स्थानीय रामामंडी इलाके के दकोहा फाटक के पास सोमवार देर रात की है।


बदमाशों ने चलाईं गोलियां


गोलियां चलाने वाले मृतक 22 वर्षीय रोहित के घर के बिल्कुल पास रहते हैं। 2 दिन पहले ही रोहित के परिजनों ने थाना सूर्या एनक्लेव में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी कि उस पर हमला किया गया है। उस पर दोबारा हमला हो सकता है। सोमवार देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने रोहित को घेर लिया और गालियां निकालनी शुरू कर दी। बाद में बदमाशों ने गोलियां चला दी, जिससे दो गोलियां उसकी पीठ पर जाकर लगीं।


परिवार ने पुलिस परह लगाए संगीन आरोप


रोहित की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। महिलाओं का कहना था कि पुलिस ने उनकी शिकायत ही नहीं सुनी। वह बार बार थाने जाते रहे, लेकिन बदमाश नशा बेचने वाले थे और इलाके की पुलिस उन पर मेहरबान थी। रोहित की बुआ का कहना है कि दो दिन पहले हमलावरों ने उसके घर पर गोलियां चलाई थीं। इसकी शिकायत भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। 

100% LikesVS
0% Dislikes