JALANDHAR—दुबई में PUNJABI युवक की बेरहमी से MURDER. अंजाम देने वाले 6 पगड़ीधार सिख, जानिए, किस वजह से बढ़ा विवाद

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

दुबई में पंजाबी युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देने वाले भी पंजाब मूल के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कथित अपराधियों की कुल संख्या 6 है। हत्या श्री गुरुद्वारा साहिब के बाहर की गई। मृतक पीछे से पंजाब के जिला जालंधर का रहने वाला है। परिवार को बेटे की हत्या की इतलाह मिल चुकी है। परिवार में मातम का माहौल है। परिवार ने भारत सरकार से शव वापस लाने की गुहार लगाई। मृतक पंकज डोल की आयु 34 वर्षीय बताई गई। 

जानकारी के अनुसार पंकज डौल रविवार को दुबई के अल कोज में स्थित एक गुरुद्वारा से माथा टेक कर वापस लौट रहा था। इस दौरान कुछ पगड़ीधारी युवकों का पंकज के साथ मामूली विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि उक्त युवकों ने पंकज पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। खून से लथपथ पंकज क्राइम सीन पर तड़पता रहा। कुछ देर बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने कथित अपराधियों को पकड़ लेने का दावा किया। वारदात में इस्तेमाल किए तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes