MURDER CASE ….पीड़ित परिवार ने कर दिया चक्का जाम…… SHO लाइन हाजिर….. धरना समाप्त

ADSHA MURDER CASE SHO SUSPENDED IMAGE

SNE NETWORK.JALANDHAR.

जालंधर के ऋषभ उर्फ बादशाह नामक युवक की मौत मामले में परिवार द्वारा भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) में धरना लगा दिया। इसके बाद अधिकारियों ने थाना डिवीजन नंबर-3 के एसएचओ रविंदर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। अब मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त किया।

ADSHAH MURDER AFTER FUNERAL CEREMONY

इससे पूर्व मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को दोनों तरफ से रास्ता बंद करना पड़ गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने किसी तरह परिवार और उसे समर्थकों को समझाकर धरना खत्म करवाना की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह परिवार का धरना पुलिस द्वारा खत्म करवाया गया।

100% LikesVS
0% Dislikes