SNE NETWORK.JALANDHAR.
जालंधर के ऋषभ उर्फ बादशाह नामक युवक की मौत मामले में परिवार द्वारा भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) में धरना लगा दिया। इसके बाद अधिकारियों ने थाना डिवीजन नंबर-3 के एसएचओ रविंदर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। अब मृतक के परिजनों ने धरना समाप्त किया।

इससे पूर्व मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को दोनों तरफ से रास्ता बंद करना पड़ गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने किसी तरह परिवार और उसे समर्थकों को समझाकर धरना खत्म करवाना की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह परिवार का धरना पुलिस द्वारा खत्म करवाया गया।