वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
गन्ने के रेट बढ़ाने और पराली जलाने के केसों को रद्द करवाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों के धरने में सभी किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं। धरना जालंधर के धन्नो वाली फाटक के पास लगाया गया।
वहीं किसानों के हाईवे जाम करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर कहा कि मेरी किसान यूनियनों को विनती है कि हर बात पर सड़कों को रोक कर आम लोगों को अपने विरुद्ध न करें। सरकार से बातचीत करने के लिए चंडीगढ़ का पंजाब भवन, सेक्रेटेरिएट, खेती-बाड़ी मंत्री का दफ्तर और मेरा दफ्तर और घर है न कि सड़कें। अगर यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं धरना लगाने के लिए तुम्हें लोग नहीं मिलेंगे। लोगों की भावनाओं को समझो।
उधर, किसान नेता ने बताया कि धरना दूसरे दिन में पहुंच चुका है और आज हाईवे के साथ-साथ सर्विस लेन भी बंद कर दी गई है। जरूरी सेवाओं के लिए रास्ता खोला गया है इसके अलावा किसी को भी इस रास्ते से निकलने नहीं दिया जाएगा। अब तक धरने में कुल 22 किसान संगठन पहुंच चुके हैं और शेष संगठन भी पहुंच जाएंगे।
इस दौरान नेता ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाले समय में यहां पर पक्का मोर्चा लगाया जाएगा। लोगों को हो रही परेशानियां पर किसानों ने कहा कि मजबूरी में धरना लगाना पड़ रहा हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह इस रास्ते को छोड़ किसी अन्य रास्ते को अपना कर अपनी मंजिल पर पहुंचे। किसान रेलवे ट्रैक को भी बंद करने की घोषणा कर चुके हैं।
ट्रैफिक रूट जारी
यात्रियों को पुलिस ने ट्रैफिक जारी कर उसके हिसाब से सफर करने का सुझाव दिया है। अमृतसर जाने के लिए आदमपुर, किशनगढ़ करतारपुर के रास्ते से और फिल्लौर से नूर महल और नकोदर होते हुए जाएं। चंडीगढ़ जाने के लिए किशनगढ़, आदमपुर, होशियारपुर, गढ़शंकर, नवांशहर होते हुए निकले। लुधियाना के लिए किशनगढ़, आदमपुर मेहटियाणा और फगवाड़ा होते हुए सफर करें। पठानकोट जाने के लिए फिल्लौर से राहों, नवांशहर, गढ़शंकर, होशियारपुर से निकलें।