वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
यहां पर एक भीषण हादसा हो गया है। हादसा जालंधर-पठानकोट हाईवे के पास बताया जा रहा है। इसमें 3 लोगों की मरने की पुष्टि हो चुकी है। मरने वालों में 2 महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसा ट्रक और एक कार की आमने-सामने की टक्कर की वजह से हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के चिथड़े उड़ गए। घायलों में एक बच्चे व एक महिला को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा दिया चुका है। मृतकों को क्रेन की सहायता से कार से बाहर निकाला गया। राहत कार्य अभी तक जारी है। प्रशासन तथा पुलिस की अलग-अलग टीम काम में जुटी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार लुधियाना की ओर जा रहा था।

वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे किया गया और यातायात को सुचारू किया गया। कार में सवार लोग अपने परिवार के साथ लुधियाना में एक निजी अस्पताल में भर्ती बीमार मां से मिलने जा रहे थे, मगर रास्ते में ही यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम में उपस्थित एक बड़े अधिकारी ने कहा कि कार में 7 लोग सवार थे। जख्मियों को हाईवे पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।