PUNJAB में फिर से गैंगवार….ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी…..गैंगस्टर टीनू की हुई मौत

GUNSHOOT FRESH SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

पंजाब के जालंधर में शनिवार रात गैंगवार हुआ है। इलाके में ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। लोग घरों में दुबक गए। यह गोलीबारी दो गैंगस्टरों के गुटों के बीच हुई है। इस गैंगवार में एक गुट के युवक की गोलियां लगने से मौत हो गई।


जालंधर के गुलाब देवी रोड पर कन्नू गुर्जर गैंग और फतेह गैंग के बीच सरेआम गोलियां चली। कन्नू गुज्जर गैंग के सदस्य बाइक पर सवार होकर आए और सरेआम फतेह गैंग से जुड़े नीरज कुमार उर्फ टीनू पर गोलियां चला दी। टीनू को 3 गोलियां लगी, जिनमें से दो गोलियां पेट और एक टांग में लगी। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


इस घटना इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन आरोपी फरार चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कन्नू गुर्जर और फतेह गैंग के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के तहत टीनू की हत्या हुई है। 

100% LikesVS
0% Dislikes