वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।
रविवार सुबह गैंगस्टर सोनू खत्री के 2 गुर्गों के साथ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए हैं। यह कार्रवाई सिटी पुलिस के सीआईए स्टाफ द्वारा सुच्ची पिंड श्मशान घाट के पास की गई। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज के नेतृत्व में टीम ने यह ऑपरेशन चलाया।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर सोनू खत्री के गुर्गे उक्त इलाके में सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर टीम ने रेड करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोलियां चला दी। इससे पुलिस मुलाजिम बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को घेर लिया और फायरिंग की। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। घटनास्थल पर करीब 10 गोलियां आमने-सामने चलीं।
सूत्रों के अनुसार घायल बदमाशों से पुलिस ने दो सोफिस्टिकेटेड वेपन बरामद किए हैं। वहीं, घायल बदमाशों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर अधिकारियों के साथ भी पहुंची और उनकी देखरेख में घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और अन्य हथियारों की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।