वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।

यहां से बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि रेलवे स्टेशन के पास 2 पुलिस कर्मचारियों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए। अंदेशा, इस बात का जताया जा रहा है कि दोनों का किसी ने कत्ल कर शवों को पास में ठिकाने लगा दिया। हादसा तब हुआ जब उक्त पुलिस कर्मचारी नाबालिग को बाल सुधार गृह छोड़ने जा रहे थे। मौके से उक्त नाबालिग भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित पुलिस की विभिन्न टीमें जांच के लिए पहुंच गई। फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया। पोस्टमार्टम डॉक्टरों का स्पेशल पैनल करने जा रहा है। दोनों एएसआई होशियारपुर के रहने वाले थे। जिनकी पहचान एएसआई प्रीतम दास और जीवन लाल के रूप में हुई है। उनकी तैनाती कपूरथला पुलिस में थी।
स्टेशन मास्टर नरेश राजू ने बताया कि रात वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर थे। वह अपने कमरे से बाहर निकले ही थे कि खुर्दपुर स्टेशन पर निर्माण किए जा रहे एक भवन के पास कुछ सामान पड़ा दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो वह दो लोगों के शव थे। फोरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज दिए।
सूत्रों के अनुसार जब टीम आदमपुर से उक्त नाबालिग को लेकर होशियारपुर के लिए चली तो रास्ते में उन्होंने कहीं पर अपना बाइक रोका था। जहां उक्त नाबालिग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि अधिकारी मामले को लेकर कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं। फिलहाल मामले में हत्या के एंगल पर जांच हो रही है।