आतंकी निज्जर का घर होगा जब्त….NIA ने नोटिस चिपकाया

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पंजाब स्थित घर पर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने संपत्ति जब्त करने का नोटिस चिपकाया है। निज्जर का घर जालंधर के गांव भारसिंहपुरा (फिल्लौर) में है। जिस पर ताला लगा हुआ है। यहां शनिवार को NIA की टीम पहुंची।


निज्जर के घर पर जो नोटिस चिपकाया किया गया है वह मोहाली की स्पेशल CBI कम NIA कोर्ट से जारी हुआ है। नोटिस में कहा गया है कि NIA ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है। इस मामले में रिश्तेदार-नजदीकी 11 अक्टूबर को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के घर पर चिपकाया गया नोटिस।


फर्जी पासपोर्ट बनाकर कनाडा भागा था निज्जर


भारत की ओर से कनाडा को सौंपे डोजियर के मुताबिक निज्जर 1996 में रवि शर्मा नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कनाडा भागा था। यहां एक शपथपत्र में उसने ऐसा दिखाया कि उसके भाई, पिता और चाचा सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था और खुद पुलिस ने प्रताड़ित किया था। 


निज्जर ने एक महिला से शादी की, जिसने उसकी इमिग्रेशन को लेकर मदद की।  एक दशक बाद, निज्जर को 2007 में कनाडाई नागरिकता मिल गई।

100% LikesVS
0% Dislikes