SNE NETWORK.JALANDHAR.
एक पूर्व पार्षद के घर में घुसकर चोरों ने महिला की सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। ये घटना रामामंडी के न्यू अर्जुन सिंह नगर की है। थाना रामामंडी में शिकायत दर्ज करवाई है। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें आरोपी घर के अंदर घुसकर सोने की चेन झपटते नजर आ रहे हैं।
पूर्व पार्षद निर्मल सिंह उर्फ निम्मा के घर पर ये वारदात उनकी भाभी से हुई है। एक आरोपी बाहर बाइक पर खड़ा था और दूसरा अधेड़ उम्र का लुटेरा घर के अंदर से पीड़िता कमलजीत कौर की सोने की चेन लूट लाया। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। अब पुलिस ने मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है। आरोपी वारदात के बाद संतोखपुरा से होते हुए लम्मा पिंड चौक की ओर फरार हुए थे।