बड़ी खबर जालंधर से—–लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में छात्र ने किया सुसाइड, विरोध में उतरे छात्र सड़कों पर पुलिस ने बरसाई लाठिया

एसएनई नेटवर्क.जालंधर। 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो कांड विवाद अभी थमा भी नहीं कि जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हंगामा हो गया। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। केरल के रहने वाले छात्र इजिन एस दिलीप कुमार पुत्र दिलीप कुमार के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला।


पुलिस ने लाठिया भांजी
पुलिस ने यूनिवर्सिटी में हंगामा कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए देर रात लाठियां भी भांजी। पुलिस पहले काफी देर मनाती रही। लेकिन जब छात्र ज्यादा ही हंगामा करने पर उतर आए तो उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसमें कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं।


रात भर हंगामा मचाया
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर रात भर हंगामा मचाया। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि जिस स्टूडेंट की मौत हुई है, वह बच सकता था, लेकिन यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस ही देर से पहुंची। साथ ही छात्र यह भी मांग कर रहे थे कि मृतक के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसे सार्वजनिक किया जाए। स्टूडेंट्स वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। पुलिस रातभर माहौल को शांत करने की कोशिशों में जुटी रही।

50% LikesVS
50% Dislikes