शुक्र है प्रदेश की भगवंत मान सरकार जागी….इतने दिनों के बाद ढिल्लों ब्रदर्स के आत्महत्या मामले में एसएचओ के खिलाफ दर्ज किया मामला, जश्नदीप का मिला शव

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर। 

शुक्र है प्रदेश की भगवंत मान सरकार जाग गई हैं। जालंधर के ढिल्लों ब्रदर्स के आत्महत्या मामले में एसएचओ के खिलाफ बड़ी गाज गिरी है। उसके खिलाफ उक्त युवकों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई। उधर, जश्नदीप सिंह का शव हासिल हो गया। कड़ा से शव की पहचान हुई। शनिवार, देर रात्रि विभिन्न संगठनों द्वारा ढिल्लों ब्रदर्स के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला था तथा प्रदेश की सरकार एवं पुलिस के खिलाफ रोष भी जताया गया।  

इन-इन के खिलाफ दर्ज किया मामला

परिवार की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 1 के तत्कालीन प्रभारी नवदीप सिंह, महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए आईपीसी की धारा 306 और थाने में धमकाने के लिए धारा 506 और पुलिस रुल 34 के तहत केस दर्ज किया है। इन तीनों ने ही थाने में मानवजीत के साथ मारपीट की थी और उसकी पगड़ी तक उतार दी थी। हालांकि परिवार की मांग थी कि एसएचओ नवदीप सिंह के ऊपर पगड़ी की बेअदबी करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 295 में भी केस दर्ज किया जाए।


ऐसे हुई पहचान


जश्नदीप का शव ब्यास नदी में बहाव के साथ खेतों में पहुंच गया था। गांव का किसान पानी उतरने के बाद शनिवार को खेत में गया था। वह जब अपने खेत के किनारों को ठीक कर रहा था। तो एक हाथ में कड़ा दिखाई दिया। इसके बाद उसने कस्सी से घास को आगे-पीछे किया तो उसे नीके रंग के पांव में पहने जूते भी नजर आए। किसान ने लोगों को साथ लेकर शव दिखाया और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।


यह था पूरा मामला


दरअसल, जालंधर डिवीजन नंबर 1 के पुलिस स्टेशन के एसएचओ नवदीप सिंह के पास परमिंदर कौर का फैमिली विवाद का मामला था। मानवदीप सिंह निवासी मोहल्ला अगवाड कंबोआ धर्मकोट जिला मोगा हाल निवासी जालंधर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि दोस्त की बहन परमिंदर कौर का पति गुरमीत सिंह और उसके परिवार के साथ विवाद है। 16 अगस्त को थाने में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।


केस दर्ज कर हिरासत में लिया था


इसके बाद पुलिस ने रात करीब 8 बजे मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ हल्ला करने का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। अगले दिन शाम को मानवजीत को जमानत मिल गई। इसके अगले दिन मानवजीत का छोटा भाई जशनदीप सुबह बिना बताए घर से निकल गया।


फोन कर कूदने के बारे में बताया


शाम को फोन कर कहा कि थानेदार नवदीप द्वारा की गई बेइज्जती के कारण दरिया में कूदकर जान दे रहा है। जशनदीप को समझाने गोइंदवाल साहिब में पहुंचे, लेकिन उसने छलांग लगा दी और उसके बाद मानवजीत ने भी छलांग लगा दी। बता दें कि करोना काल में एक सब्जी वाले के रेहड़ी को लात मरने के चलते एसएचओ नवदीप सिंह विवाद में रहे थे।

100% LikesVS
0% Dislikes