जामा मस्जिद कांप्लेक्स के सैमसंग सर्विस सेंटर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक जख्मी

-पैसो के लेनदेन के चलते हुआ झगड़ा, मालिक ने बचाव में लाइसेंसी रिवाल्वर से किए फायर

 एसएनई न्यूज़.कपूरथला।

पंजाब के कपूरथला में पैसों के लेनदेन के चलते दो लोगों में हुए झगड़े के दौरान गोलियां चलीं। सर्कुलर रोड पर जामा मस्जिद कांप्लेक्स के सैमसंग सर्विस सेंटर के मालिक व अन्य लोगों के बीच हुए झगड़े के दौरान मालिक ने बचाव में गोलियां चलाई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही  डीएसपी शहबाज सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। 

फोटो कैप्शन- परिस्थितियों का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।

सैमसंग सर्विस सेंटर के मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि उसने लुधियाना निवासी प्रिंस ग्रोवर से बिजनेस के हिसाब-किताब के अनुसार लगभग साढ़े आठ लाख रुपये लेने है। जिसके चलते मंगलवार दोपहर को हिसाब करने के लिए प्रिंस अपने साथियों सहित उसके सर्विस सेंटर आया और वर्कशॉप में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिस दौरान उसने टेक्नीशियन को भी घायल कर दिया और कुछ मोबाइल फोन भी तोड़ दिए। इस पर उसने (मनजीत) अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसके पैरो में चार फायर किए, जोकि मिस हो गए। इसके बाद उसकी प्रिंस से हाथापाई हो गई और उसके नीचे ले जाने लगा। उसने नीचे आकर प्रिंस पर एक फायर फिर किया, जोकि उसकी बाजू में लगा। जिसके बाद वह तथा उसके साथी मौके से फरार हो गए। 

फोटो कैप्शन- सैमसंग सर्विस सेंटर के बाहर फर्श पर बिखरा खून।

मौके पर पहुंचे डीएसपी शहबाज सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच जारी है। सेंटर मालिक और अन्य स्टाफ के बयान लिए जा रहे हैं। उधर, दूसरी तरफ जख्मी प्रिंस कपूरथला के किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है।

50% LikesVS
50% Dislikes