पंजाब के किस क्षेत्र में भाजपा के पूर्व जिला प्रधान से मांगी गई रंगदारी, जान से मारने की क्यों दी गई धमकी….पुलिस ने अब तक क्या किया इस मामले में…………जानिए, इस खबर में…………………….?

एसएनई न्यूज़.कपूरथला।
यहां पर पंजाब के एक भाजपा नेता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। रंगदारी 50 हजार रुपए की मांगी गई। बताया जा रहा है कि रंगदारी पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाम सुंदर अग्रवाल से नई सब्जी मंडी एरिया में स्थित उनके कार्यालय में दो बदमाशों द्वारा मांगी गई है। माना जा रहा है कि यह इलाका कपूरथला का सबसे व्यस्त क्षेत्र में गिना जाता है। इतनी बड़ी वारदात कहीं न कहीं कपूरथला पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल खड़े करती है। फिलहाल ने दो बदमाशों के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। 

जिला कपूरथला के पूर्व भाजपा प्रधान व वरिष्ठ नेता शाम सुंदर अग्रवाल ने थाना सिटी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नई सब्जी नकोदर रोड के बाहर स्थित कार्यालय में मौजूद था। इस दौरान दो युवक, जिनकी बाद में पहचान सर्बजीत सिंह उर्फ भटूरा निवासी महताबगढ़ तथा पलविंदर सिंह उर्फ पाली निवासी संतपुरा के रूप में हुई है, उसके कार्यालय के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर आ गए और 50 हजार रुपये की मांग करने लगे जब कारण पूछा तो दोनों कहने लगे कि वह उन्हें जानता नहीं है और उसे व परिवार को जान से मारने की धमकियां देने पर उतर आए।

उसने मौके को देखते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार व राहगीर एकत्रित होने लगे। इस दौरान उसका भाई दिनेश अग्रवाल व बेटा अनीश अग्रवाल भी मौके पर आ गए और सभी ने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो एक युवक पलविंदर सिंह पाली ने धमकी दी कि वह उसे जानते नहीं है। ऐसे कई मामले उस पर दर्ज है, वह पुलिस सहित किसी से भी नहीं डरता। दोनों धक्का-मुक्की करते हुए फरार हो गए।

इस दौरान एक युवक का मोबाइल कार्यालय के अंदर गिर गया और जिस बाइक पर आए थे वह भी मौके पर छोड़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है

50% LikesVS
50% Dislikes