वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
एक 14 वर्षीय किशोरी को 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी हवस का शिकार बनाया। मामला, पंजाब के जिला कपूरथला के एक क्षेत्र से जुड़ा है। पीड़ित किशोरी काफी गरीब परिवार से संबंध रखती है, जबकि, गुनहगार एक जमींदार बताया जा रहा है। पुलिस हरकत में आ चुकी है मामले की जांच शुरु कर दी। फिलहाल, मामला दर्ज करने की पुष्टि नहीं हुई। इस मामले में आम जनता से लेकर राजनीति के बड़े लोग भी राजनीति चमकाने का अवसर ढूंढ रहे है। पता चला है कि इस मामले में कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी ने गुनहगार को जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का जनता के बीच वादा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एक 14 वर्षीय किशोरी एक सरकारी स्कूल की छात्रा है। परिवार काफी गरीब है। एक छोटे से मकान में किराए पर रहता है। परिवार के सदस्य मेहनत मजदूरी करके पेट पालते है। बच्ची को पढ़ाई के लिए स्कूल में डाला गया है। वह 10वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। गांव के एक जमींदार बुजुर्ग की लड़की पर लंबे समय से गंदी नजर थी। अक्सर उसे खाने की चीजों का लालच देकर खेत में ले जाता रहा। उसे लालच देकर कई बार बलात्कार कर चुका था।
एक दिन उसके पेट में दर्द हुई तो वह गंभीर रुप से बीमार पड़ गई। परिवार को उसकी चिंता हुई तो डाक्टर को दिखाया गया। टेस्ट होने के बाद पता चला कि उसके साथ कई बार बलात्कार हुआ। पीड़ित किशोरी ने अपने परिवार को सारी बात बताई। परिवार तथा गांव के लोग थाना पहुंच गए। पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी। उधर, इस मसले पर राजनीति भी आरंभ हो गई। गुनहगार को कड़ी सजा दिलाने का वे लोग जनता के बीच वादा कर रहे है।