वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला।
सदर बाजार के सराफा बाजार में शनिवार की देर शाम उस समय एक हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ, जब जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने एक सुनार की दुकान पर दबिश दी। मामला पंजाब के जिला कपूरथला से बताया जा रहा हैं। जालंधर पुलिस एक सोने की बालियां स्नेचिंग करते पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर सुनार से पूछताछ करने आई थी, लेकिन सुनार के विरोध करने पर पुलिस उसे दुकान से जबरन घसीटकर गाड़ी में डाल कर साथ ले गई।
कपूरथला के लाहौरी गेट निवासी एक आरोपी ने तीन-चार दिन पहले जालंधर के फुटबॉल चौक के समीप एक महिला के कानों से बालियां छीनी थी। जिसे जालंधर की थाना डिवीजन नं.5 की पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी का सोना उसने कपूरथला के सदर बाजार स्थित एक सुनार को बेचा था।