सिरफिरे अंग्रेज ने भारतीय पंजाबी युवती के सिर पर रॉड मारकर बेरहमी से की हत्या की

– 3 वर्ष पहले स्टूडेंट वीजा पर कैनेडा गई थी, पढ़ाई पूरी करने के बाद सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली थी  


नितिन धवन.कपूरथला। 

कपूरथला के गांव सैदोवाल की एक युवती की कनाडा में बेरहमी से हत्या कर दी गई। कोनोला शहर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती थी। उस युवती पर सिरफिरे अंग्रेज ने सिर पर रॉड मारकर उसे गंभीर घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। जहां पर जख्मों की ताव न सहारते हुए उसकी मृत्यु हो गई। 

इस बात की पुष्टि उसके पारिवारिक मेंबर सलिंदर सिंह ने करते हुए बताया कि युवती के माता पिता हड़बड़ी में कैनेडा चले गए है। जबकि युवती की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर है।  जानकारी अनुसार कपूरथला के गांव सैदोवाल की युवती हरमनदीप कौर की कैनेडा में मौत हो गई है। पारिवारिक मेंबर सलिंदर सिंह के मुताबिक हरमनदीप कौर 3 वर्ष पहले स्टूडेंट वीजा पर कैनेडा के कोनोला शहर में गई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह उसे एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई थी।

2-3 महीने पहले कनाडा की पीआर भी मिल गई थी। हरमनदीप के पिता पलजीत सिंह व माता  दोनों ही उसे मिलने के लिए 4 मार्च को कनाडा जा रहे थे। लेकिन बीते दिनों कनाडा से फोन आया कि किसी सिरफिरे अंग्रेज ने हरमनदीप कौर के पीछे से सिर पर रॉड से हमला कर दिया है। जिसके चलते हुए वह काफी घायल हो गई है।

इलाज के लिए उसे कोनोला के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। लेकिन एक दिन बाद उसकी मौत हो गई। जैसे ही इस बात का माता पिता को पता चला तो वह तुरंत कनाडा रवाना हो गए।

100% LikesVS
0% Dislikes