अपहरण पंजाब से किया जाता था, रंगदारी विदेश से मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश…पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.कपूरथला।  

कपूरथला पुलिस ने दावा किया कि विदेश से फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। उक्त गिरोह ने ढिलवां क्षेत्र के रहने वाले एक बुजुर्ग को अगवा कर , विदेश में रहने वाले उसके बेटों से फिरौती मांगने का खुलासा भी किया। गिरोह के अपराधी से 950 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। गांव गाजी गुडाणा के रहने वाले कथित अपराधी  गुरइकबाल सिंह  के खिलाफ थाना में विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। अदालत में पेश किया गया, वहां से 3 दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरोह में कितने सदस्य है, इस बारे अभी तक पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की। इस बात की पुष्टि पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने की।

हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट एवं अन्य सामान बरामद


कथित अपराधी से विभिन्न तरह के 5 हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट और काफी अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया।। जानकारी के मुताबिक, कथित अपराधी हेरोइन बेचने का धंधा भी करता हैं। उसके खिलाफ रंगदारी के मामले पूर्व में ही कई थाना में दर्ज हैं। गिरोह में लगभग 15 लोग शामिल होने की बात सामने आ रही हैं। किन-किन क्षेत्रों से संबंधित है, इस बारे पुलिस जांच में जुट चुकी हैं। 


क्या था पूरा प्रकरण


राजबीर कौर निवासी गांव गाजी गडाणा (ढिलवां) ने बताया कि उसके पति लखविंदर सिंह को गुरइकबाल सिंह निवासी गांव गाजी गुडाणा ने अगवा कर लिया है और उसके अमेरिका में रह रहे लड़के सुखजिंदर सिंह को फोन कर 3 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। 

यहां से खरीद चुका हेरोइन

प्राथमिक जांच में सामने आया की कि कथित अपराधी नशे के धंधे के साथ जुड़ा हैं। अब भारत-पाकिस्तान की फिरोजपुर सरहद से 1 किलो हेरोइन खरीद चुका हैं। किन नशा तस्करों के साथ संबंध हैं, फिलहाल, पुलिस जांच में जुट टुकी हैं। सूत्रों से पता चला है कि कथित अपराधी के सरहद पार के तस्करों के साथ संबंध हैं। पुलिस ने कथित अपराधी के मोबाइल से रिकॉर्ड निकालना शुरू कर दिया।

100% LikesVS
0% Dislikes