कुख्यात GANGSTER जग्गू की जेल में यह करतूत आई सामने……….एलसीडी को तोड़ा, अन्य कैदी साथ की मारपीट की

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया जेल में भी नहीं सुधर रहा हैं। गुंडागर्दी तथा मारपीट जैसी वारदात को जेल में ही दे रहा हैं। ताजा मामला कपूरथला की मॉडर्न जेल से जुड़ा हैं। वहां पर गैंगस्टर किसी अन्य कैदी पर भड़क उठा। गुस्से में आकर एलसीडी को तोड़ दिया। कैदी के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धारा के अधीन मामला दर्ज कर लिया।

जेल अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर पिछले दिनों एक कैदी से भिड़ गया। पूर्व में बहसबाजी हुई। उसके उपरांत एलसीडी को दीवार से उतार जमीन पर फेंक कर तोड़ दिया। इतना ही नहीं, कैदी के साथ मारपीट भी की गई। फिलहाल कोई चोटिल नहीं हुआ। जेल प्रशासन को पता चला तो तत्काल कार्रवाई की गई। जेल में लगे बिजली उपकरण के साथ भी छेड़छाड़ की गई। अगर करंट चालू हो जाता तो अन्य कैदियों की जान को भी खतरा पैदा हो सकता था। 

100% LikesVS
0% Dislikes