खौफनाक कदम…..इस वजह से खाया जहर……..एक-एक करके तोड़ा दम, इलाके में फैली सनसनी

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

पैसे के लेनदेन से दुखी एक परिवार ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने उन्हें फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। हरदीप सिंह (41), हरदीप की मां कुलदीप कौर (77), पत्नी रुचि (38), बेटी रूबानी (12) और नव (9) ने जहर निगला है। घर के मुखिया हरदीप सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने हरदीप की हालत नाजुक देखते हुए उसे सिविल अस्पताल जालंधर रेफर कर दिया है। मामला,  पंजाब के कपूरथला के गांव संगतपुर का बताया जा रहा हैं। 

दोस्त धमकाते थे


हरदीप सिंह की मां कुलदीप कौर के अनुसार बेटे ने अपने कुछ दोस्तों की उधारी चुका दी थी। बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बावजूद उसके दोस्त धमकाते थे। बीती रात दोस्तों ने पुलिस घर पर भेज दी। इससे उन्हें अपनी बेइज्जती महसूस हुई। इसके बाद बेटा जहरीला पदार्थ लाया और सभी ने अपनी इच्छा से सामूहिक तौर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया लेकिन वह सब तो बच गए। बेटे की हालत खराब है।

मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया


हरदीप की पत्नी रुचि ने बताया कि उनकी दो बच्चियों व सास समेत उनकी हालत तो ठीक है। मगर पति हरदीप सिंह की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पति का अभी इलाज चल रहा है। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि पैसे के लेनदेन के मामले में मानसिक तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। थाना रावलपिंडी की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। एसआई हरजिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes