डीजे पार्टी में तमंचे पर चल रहा था डांस..ऐसे में 50 राउंड कर दिए हवाई फायर…..अब आगे क्या हुआ, जानिए, इस खास रिपोर्ट में…? 

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

पॉश एरिया अर्बन एस्टेट में शनिवार रात एक डीजे पार्टी दौरान हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने के बाद थाना सिटी के एसएचओ पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे, लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके पहुंचने से पहले ही सब कुछ समेट दिया गया। हालांकि पुलिस को मौके से 45 बोर का एक खोल मिला, जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की ली है।  इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी सब-डिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की देर रात अर्बन एस्टेट निवासी सुखदेव सिंह पुत्र हरभजन सिंह के घर नई कोठी की खुशी में डीजे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि उक्त पार्टी में हवाई फायर किए जाने से आसपास लोगों में दहशत का माहौल है। जिसके बाद थाना सिटी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। और उन्होंने मौके से 45 बोर का एक खोल बरामद किया है। 

सूत्रों की मानें तो पार्टी में एक-दो नहीं, बल्कि 50-60 राउंड हवाई फायर हुए थे, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले सारे खोल व सामान समेट दिया गया। वहीं, हवाई फायरिंग की लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दी गई। हालांकि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर पार्टी के प्रबंधकों से बातचीत की। फिर भी पुलिस को मौके से हवाई फायर करने वालों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। कोठी मालिकों ने भी इतना कहा कि उनकी पार्टी में कौन फायर कर गया। यह उन्हें मालूम नहीं है, क्योंकि वह तो अतिथियों की आवभगत में व्यस्त थे। डीएसपी सब-डिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि उक्त घटना में 45 बोर का एक खोल बरामद होने के बाद अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गंभीरता से जांच की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes