पहले रेकी…फिर सरेआम घर में घुस कर मोबाइल चोरी कर लिया….सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

MOBILE THEFT CCTV CATURED IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

यहां पर चोरी की वारदातों में खूब इजाफा हो रहा है। खासकर, घर को निशाना बनाया जा रहा है। खुला घर देखकर महंगी चीजों को सरेआम वहां से उठाने के कई मामले कुछ दिनों में सामने आए। ये मामले अब पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन चुके है। उन्हें ट्रेस करना पुलिस के लिए काम करना कठिन होता जा रहा है। ताजा मामला, पंजाब के जिला कपूरथला में स्थित मोहल्ला शेरगढ़ का सामने आया। वहां पर एक अज्ञात ने सरेआम घर में घुस कर बहुमूल्य मोबाइल चोरी कर लिया। वारदात की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर केस की गहनता से जांच पड़ताल आरंभ कर दी। पता चला है जिस घर में अज्ञात ने धावा बोला है, वह किसी एनआरआई का है। शुक्रवार को यह वारदात सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हुई। वारदात से जुड़ा वीडियो 3 मिनट का बताया जा रहा है।

शुक्रवार का दिन ,मोहल्ला शेरगढ़ का, एक अज्ञात घर में घुस जाता है। घुसने से पूर्व वह चारों तरफ रेकी भी करता है। जब उसे मालूम होता है कि कोई उसे नहीं देख रहा है तो एक घर का दरवाजा खुला पाकर भीतर घुस जाता है। घर वाला कोई दिखाई नहीं देता तो भीतर पड़े एक मोबाइल पर उसकी नजर पड़ती है। मोबाइल को लेकर बड़े आराम से बाहर चला जाता है। बताया जा रहा है कि परिजन घर के अन्य कमरे में बैठे थे। जब वह बाहर आते है तो अन्य कमरे में पड़ा मोबाइल को गायब पाते है। एक समय उनके होश उड़ जाते है कि मोबाइल कहां चला गया, कौन इसे लेकर गया। बाद में सीसीटीवी कैमरा को देखते है तो उसमें मोबाइल को चोरी करने वाले का चेहरा साफ दिखाई देता है। पता चला है कि मोबाइल खूब महंगा है। मार्केट के मुताबिक, उसकी कीमत 1 लाख पार बताई जा रही है। फिलहाल, परिवार ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने केस की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच आरंभ कर दी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes